रुडकी, जून 29 -- टिकोला गांव स्थित प्राचीन बाबा गुलाब सिंह सिद्ध पीठ पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। इस दौरान मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें लोगों और बच्चों ने खूब खरीदारी की। क्षेत्र व दूर दराज के लोगों में टिकोला कलां में माइनर पटरी पर स्थित बाबा गुलाब सिंह सिद्ध पीठ को लेकर काफी मान्यता है। रविवार मौसम खराब रहने के बावजूद यहां श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जूटी। लोग सुबह से ही सिद्ध पीठ पर आना शुरू हो गए थे। टिकोला निवासी विपुल चौधरी ने बताया कि सिद्ध पीठ पर सच्चे मन से की गई इच्छा पूर्ण होती है। सिद्ध पीठ के संचालक सेठपाल ने बताया की मंदिर बेहद प्राचीन है। काफी दूर-दूर से लोग यहां पर मन्नत मांगने के लिए आते हैं। प्रतिवर्ष रविवार में पड़ने वाले चांदन में मेले का आयोजन होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...