पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पीलीभीत। एसएन इंटर कॉलेज के रोड सेफ्टी क्लब ने गौहनिया चौराहे वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। ऐसे चार पहिया वाहन चालकों को जिन्होंने सीटबेल्ट का प्रयोग नहीं किया उन्हें इसके घातक परिणाम बताए। सीटबेल्ट लगाने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार दोपहिया वाहन चालकों को सराहा गया। जिला नोडल सड़क सुरक्षा इंतजार ख़ान ने बताया कि नियमों का पालन हमारा जीवन सुरक्षित करता है। यातायात प्रभारी राघवेन्द्र सिंह चौहान ने भी वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...