गोरखपुर, फरवरी 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। इजहार-ए-मोहब्बत के लिए गुलाब के फूल से लेकर लव थीम के गिफ्ट अहम जरिया बनने को तैयार हैं। पुणे व नासिक से गुलाब के फूलों की खेप मंगाई जा चुकी है। वहीं माल, रेस्टोरेंट से लेकर गिफ्ट की दुकानों को वेलेंटाइन थीम पर सजाया गया है। वहीं सैकड़ों जोड़े वेलेंटाइन-डे के दिन सात फेरे लेने को तैयार हैं। वेलेंटाइन-डे को लेकर बाजार गुलजार हैं। गुलाब के फूलों की बिक्री तो हो ही रही है, युवा जोड़े मोहब्बत के इजहार के लिए गिफ्ट, केक से लेकर चॉकलेट की खरीदारी कर रहे हैं। आर्चीज गैलरी में प्राकृतिक गुलाब के फूलों के साथ कृतिम गुलाब के फूल 75 से लेकर 180 रुपये तक की कीमत में बिक रहे हैं। वहीं दिल के आकार के कुशन और टेडीबियर की भी अच्छी बिक्री हो रही है। गैलरी के मनीष का कहना है कि वेलेंटाइन वीक को लेकर कई गिफ़्ट...