नई दिल्ली, मार्च 23 -- गर्मियों में गुलाब के फूलों से बना ठंडा-ठंडा शरबत तो कई बार पिया होगा। लेकिन शरबत नहीं पसंद तो कुछ दिन इन फूलों की चाय बनाकर पिएं। ये आपके मूड को ठीक करने के साथ ही शरीर में हाइड्रेशन को भी बढ़ाएगी। गुलाब के फूलों में काफी सारे एंटीऑक्सीडेंट्स और ढेर सारे मेडिसिनल प्रॉपर्टीज होते हैं। जिनकी वजह से रोज फ्लावर का इस्तेमाल स्किन केयर से लेकर हेल्थ बेनिफिट्स के लिए किया जाता है। यहां जानें गुलाब के फूलों की बनी चाय पीने से होने वाले फायदे।डिहाइड्रेशन करेगी दूर गर्मियों में शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसलिए किसी ना किसी बहाने पानी पीना जरूरी होता है। एक कप रोज टी आपके वाटर इनटेक को बढ़ाती है। साथ ही वेट लॉस को भी आसान बनाती है।एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर एंटी ऑक्सीडेंट्स बॉडी में फ्री रेडिकल्स को कम करने में मदद करते ह...