मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ। मोहर्रम की नौवीं तारीख को इमामबारगाह, अजाखानों में हजरत इमाम हुसैन और शौहदाये कर्बला की मजलिसों का सिलसिला जारी रहा। इमामबारगाह पंजेतनी में मौलाना मुस्तफा अली खान ने इमाम हुसैन और शौहदाये कर्बला की शहादत बयां की। हाजी अंजुम जै़दी के अज़ाखाने पंजेतनी पार्क से हैदर अली जै़दी ताजपुरी की निगरानी में गुलाब के फूलों पर चलता जुलजनाह बरामद होकर इमामबारगाह पंजेतनी पहुंचा। महताब अली, इरशाद अली, सज्जाद मेहदी, चांद मियां, मुन्नू गुलशन की व्यवस्था रही। सैयद शाह अब्बास सफवी, हाजी खुर्शीद जैदी, अली हैदर रिजवी, हाजी शमशाद अली, मुजफ्फर अली, मोनिस अब्बास, हैदर अब्बास रिजवी रहे। सेक्टर-4 शास्त्रीनगर स्थित शाहजलाल हॉल में मौलाना अमीर आलम साहब की तकरीर के बाद गश्ती जुलूस जुलजनाह बरामद हुआ। प्रबंधक अली हैदर रिजवी, मुजफ्फर अली, जुल्फिकार अ...