वाराणसी, सितम्बर 8 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 सितम्बर के काशी आगमन पर काशीवासी उनका अभिनंदन गुलाब की पंखुड़ियों से करेंगे। इसके लिए रविवार को भाजपा के गुलाबबाग स्थित कार्यालय पर बैठक करके रूपरेखा बनाई गई। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि पुलिस लाइन से ताज होटल तक स्वागत के लिए छह प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। दो-दो मंडलों के कार्यकर्ताओं को एक-एक स्वागत प्वाइंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता गुलाब की पंखुड़ियों, बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ा और शंख ध्वनि से अगवानी करेंगे। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां होंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन गेट पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले की अगुवाई में सारनाथ एवं राजश्री मंडल के क...