नई दिल्ली, अगस्त 12 -- चेहरे पर पिग्मेंटेशन होने पर स्किन काली और बेजान दिखने लगती है। इस तरह की स्किन को अच्छे स्किन केयर की जरूरत होती है। ऐसे में आप चाहें तो घरेलू उपचारों की मदद से इस दिक्कत को दूर कर निखार पा सकते हैं। अगर आप घरेलू तरीकों से निखार पाना चाहती हैं तो गुलाब की पंखुड़ियों से बने फेस पैक का इस्तेमाल करें। यहां देखिए गुलाब की पंखुड़ियों से फेस पैक बनाने का तरीका।गुलाब की पंखुड़ियों से फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए- - गुलाब की पंखुड़ियां - मुल्तानी मिट्टी - शहद - एलोवेरा जेलकैसे बनाएं फेस पैक फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले सूखी गुलाब की पंखुड़ियों को लें और फिर इन्हें अच्छे से कूटकर या फिर मिक्सर ब्लेंडर में डालकर पाउडर बना लें। अब एक एलोवेरा की फ्रेश पत्ती लें और इसे अच्छी तरह से धो लें। धोने के बाद बीच से काटकर इसका सार...