गंगापार, अगस्त 19 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। महामाया राजकीय महाविद्यालय धनूपुर में बीए बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत दीक्षारंभ एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जो छात्र-छात्राएं सत्र 2025- 26 में नया प्रवेश लिए हैं उन्हें महाविद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया जाता है और समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का आपस में परिचय होता है। कार्यक्रम के आरंभ में बीए प्रथम सेमेस्टर की तीन छात्राओं नंदिनी आयुषी एवं दिव्या ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। प्राचार्य प्रोफेसर शुभा सिंह जोशी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर डॉक्टर अखिल प्रताप सिंह ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्राचार्य प्रो शुभ...