बरेली, मार्च 5 -- नर्सरी मालिक ने फूल तोड़ने के शक में 8 साल के बच्चे को पकड़ा तो सजा देने के लिए चप्पलों से पिटाई कर दी। उसने बच्चे को बल्ली से रस्सी के सहारे बांध दिया और कई घंटे चप्पल से पीटता रहा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बच्चे को खोजते हुए वहां पहुंचे पिता ने गुहार लगाई, लेकिन नर्सरी मालिक सजा देने की जिद पर था। आखिरकार वहां पुलिस बुलानी पड़ी, तब जाकर बच्चे को मुक्त कराया गया। नर्सरी मालिक और उसके बेटे के खिलाफ कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंट के कांधरपुर में रहने वाले पिंटू शर्मा के मुताबिक, उसका आठ साल का बेटा आदर्श घर के बाहर खेल रहा था। करीब 11 बजे वह अचानक गायब हो गया। कुछ देर बाद जब आदर्श नहीं दिखा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। शाम 5 बजे किसी ने बताया कि उमरसिया में नर्सरी मालिक ने बच्चे को बल...