गढ़वा, अप्रैल 15 -- केतार। प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत अंतर्गत मोटंगवा स्थित गुलाब इंटरनेशनल स्कूल में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। उक्त अवसर पर केक काटा गया और स्कूल के सभी शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक शैलेंद्र सिंह 'छोटन ने कहा, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक युगांतरकारी विचारधारा थे। उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की। उसके बाद कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उच्च शिक्षा प्राप्त की। मौके पर विद्यालय व्यवस्थापक सजल गोराई, शिक्षक कुनाल गोराई, रूबन मंडल, सिद्धार्थ सिंह, मनीष कुमार गुप्ता, आस्था सिंह, सुषमा सिंह, अशोक ठाकुर, दीपू गुप्ता, जोखू कु...