नई दिल्ली, जून 13 -- फिल्मों के साथ ही वामिका अपने लुक्स से भी फैंस को रिझाने में लगी हैं। लेटेस्ट फोटोज में वामिका का गुलाबों सा फ्रेश लुक किसी को भी पसंद आ सकता है। समर में रेडी होने के लिए ये लुक बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा है। एक के बाद एक मिस वामिका का ये दूसरा लुक है जिसमे वो लाइटवेट साड़ी पहने काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं। इससे पहले प्रमोशनल लुक में रेडी वामिका बोल्ड ब्लाउज के साथ देसी लुक का तड़का लगाते दिखी थीं।गुलाबी साड़ी में अंदाज वामिका ने समर रेडी लुक के लिए प्रिंटेड साड़ी को चुना है। लाइटवेट फैब्रिक पर बने फूलों के प्रिंट इस साड़ी को बिल्कुल नेचर फ्रे खूबसूरत बना रहे हैं। जिसके साथ प्रिंटेड ब्लाउज सिंपल और अट्रैक्टिव दिख रहा है।स्ट्रैपी ब्लाउज है गर्ल्स के लिए परफेक्ट लड़कियां साड़ी पहनकर गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो वामिका की तर...