उन्नाव, अक्टूबर 27 -- उन्नाव। अचानक मौसम का मिजाज फिर बदला। शहर-शुक्लागंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। दोपहर करीब डेढ़ बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश की आशंका के चलते किसानों में चिंता बढ़ी पर बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक घुली नजर आई और तेज बारिश नहीं हुई। बूंदाबांदी के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों की आवाजाही सामान्य से कम रही। हरदोई व कचहरी ब्रिज पर भी राहगीर बूंदाबांदी की वजह से कम ही निकले। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब और द्रोणी रेखा के चलते 27 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। सोमवार को अचानक हवा ने मौसम का रुख बदल दिया है। गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह से ही ...