बांदा, नवम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता समाज सेविका व गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत पाल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए लखनऊ में पंचायती राज मंत्री ने अवार्ड से सम्मानित किया। विश्व शौचालय दिवस के मौके पर बुधवार को प्रदेश के विभिन्न प्रधानों और सचिवों के साथ समाज सेविका संपत पाल को पंचायती राज्य मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि संपत पाल महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य सराहनीय हैं। वह सदैव असहायों, गरीबों व मजलूमों के लिए काम करती हैं। संपत पाल करीब दशक भर से उत्पीड़न महिलाओं को न्याय दिलाने में तत्पर रहती हैं। साथ ही स्वच्छता को लेकर बेहतर कार्य कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...