रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 29 -- मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में पांच दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ हो गया है। इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल के साथ ही मनोरंज के लिए चरखी और झूले भी लगाए गए हैं। कपड़े एवं अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें भी लगाई गई है। पहले दिन स्थानीय काश्तकारों द्वारा तैयार उत्पाद की बिक्री हुई। बुधवार को गुलाबराय मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवान, भाजपा नेता मनीष खंडूरी, जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, वाचस्पति सेमवाल की मौजूदगी में सहकारिता मेले का शुभारंभ हुआ। विधायक भरत सिंह चौधरी ने रिबन काटकर मेले का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसान एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सहका...