बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली। श्री गुलाब राय इंटर कॉलेज बरेली में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। छात्रों ने अपने कक्ष स्वच्छ कर उन्हें सुसज्जित किया। शिक्षक डॉ. गोविन्द दीक्षित और संजीव ने छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कहा, जहां भी रहे, उस स्थान को स्वच्छ रखें। अभियान में उपप्रधानाचार्य ओमवीर सिंह, उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के मण्डलीय मंत्री डॉ. संजय सिंह, डॉ. मणिकान्त शर्मा, देवेन्द्र पटेल, गौरव वशिष्ठ, रणधीर सिंह, अजय‌ अग्निहोत्री छात्र विमल कुमार, बॉबी कश्यप, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र हनी सक्सेना, नंद किशोर, अमित आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...