मुरादाबाद, मई 4 -- मुरादाबाद। रविवार सुबह कटघर थाना क्षेत्र स्थित गुलाबबाड़ी के पास नगर निगम के एमआरएफ सेंटर में अचानक आग लग गई। इससे केंद्र में रखा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। श्मशान घाट के पास नगर निगम का एमआरएफ सेंटर का बना हुआ है। रविवार सुबह करीब 7.30 बजे के समय अज्ञात कारणों के चलते गोदाम में अचानक से आग लग गई। आग लपटे देख इलाके के लोगों ने अपने साधनों से खुद आग बुझाने के काफी प्रयास किए, मगर आग पर काबू पाने में असफल रहे। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...