पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद की सम्पूर्ण भारत में 358 शाखा द्वारा 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस साल यह आयोजन वर्ल्ड बिगेस्ट कैंप के रूप में पूरे इंडिया में एक ही दिन 17 सितंबर को सात हजार प्लस कैंप का आयोजन करने का लक्ष्य है। इसी क्रम में तेरापंथ युवक परिषद गुलाबबाग 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन तेरापंथ भवन गुलाबबाग में होगा। आगामी 17 सितंबर को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का स्थापना दिवस है। इस दिन प्रधानमंत्री का जन्म दिवस भी है। इस रक्तदान अभियान के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में एकता व रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित करने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभातेयुप जैसी संस्था...