पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। गुलाबबाग मंडी पूर्णिया की पहचान है। हर साल यहां से हजार करोड़ से अधिक का बिजनेस होता है। मगर मंडी की सूरत और सीरत अभी तक नहीं बदल पायी है। गुलाबबाग बाजार समिति का 86 करोड़ से जीर्णोद्धार के लिए योजना बनाई गई। मगर कार्यों में शिथिलता के कारण महज 50 प्रतिशत कार्य ही अभी तक पूरा हो पाया है। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने मंगलवार को गुलाबबाग बाजार समिति पूर्णिया में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों में शिथिलता पर असंतोष व्यक्त करते हुए पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता रवि रंजन को गुलाबबाग बाजार समिति में चल रहे निर्माण कार्यों को त्वरित गति से निर्धारित एसओपी का अनुपालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा में प...