उरई, मई 14 -- जालौन। संवाददाता तहसील क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुरा में किसानों को जल निकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव से लगे नाले की पुलिया टूटने और नाले में बेशरम झाड़ियों के घने उगाव के कारण बरसात के मौसम में खेतों का पानी निकल नहीं पाता, जिससे फसलों को नुकसान होने की आशंका बनी रहती है। इस समस्या को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जल्द समाधान की मांग की है। गुलाबपुरा निवासी किसान हिम्मतराम, भारत, रमेश आदि ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनके खेतों के पास से होकर एक मुख्य नाला गुजरता है, जो गुलाबपुरा से गनूपुरा तक बना है। किसानों ने बताया कि इस नाले पर तीन स्थानों पर ढोल डालकर पुलियां बनाई गई थीं, ताकि किसान अपने खेतों तक आसानी से पहुंच सकें और बरसात के पानी की निकासी भी होती रहे। लेकिन बीते तीन वर्षो...