शामली, सितम्बर 25 -- कस्बे के मोहल्ला खेल में दस दिन पूर्व हुई विवाहिता गुलसना की संदिग्ध मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतका के पति जावेद और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मौहल्ला खैल निवासी गुलशाना की शादी करीब 9 वर्ष पहले कांधला निवासी जावेद से हुई थी। महिला के तीन छोटे बच्चे हैं। गुलशाना मूल रूप से झिंझाना क्षेत्र के गांव चन्दपुरी की रहने वाली थी, उसके पिता का नाम रियाजूदीन बताया गया है। बीते रविवार की शाम के समय महिला का शव घर के भीतर फंदे पर लटका मिला। महिला के पति ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर मौके पर बुला लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल की छानबीन करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। घटना ...