मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर में चाकू मारकर हुई गुलशन की हत्या के मामले में एक माह के अंदर स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपितों को सजा दिलाई जाएगी। इसको लेकर 24 घंटे के अंदर सुपरविजन किया गया है। नगर डीएसपी-1 सीमा देवी ने इसकी जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि पुलिस ने एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ने के लिए संबंधित कोर्ट में प्रतिवेदन दिया है। हत्याकांड के नामजद आरोपित चंदन पासवान जेल में बंद है। सिकंदरपुर पुलिस ने दो दिन पहले उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बीते रविवार को सिकंदरपुर भौजी टोला स्थित घर में घुसकर मां पूनम देवी और पुत्र गुलशन कुमार पर चाकू से हमला किया गया था। हमले में गुलशन का पूरा पेट फट गया था। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उ...