साहिबगंज, नवम्बर 22 -- साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बड़ा पंचगढ़ के गुलशन कुमार उर्फ मुंशी नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक किशोर को निरूद्ध किया गया है। वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गुलशन की हत्या बीते 20-21 नवम्बर की रात गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में जिरवाबाड़ी थाना में केस दर्ज कराया गया था। पुलिस के मुताबिक गुलशन घर के बगल में रहने वाले अपने दोस्त राहुल पासवान के बहुभोज में शामिल होने गया था। भोज समाप्त होने के बाद वह उसके घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह वहां गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे । डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, घटनास्थल के पास स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज व...