मऊ, जून 14 -- मऊ। कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास हिस्ट्रीशीटर की ईंट-पत्थर से कूंचकर हुई हत्या के मामले में शुक्रवार की एक फरार आरोपी ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर के पी सिंह आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। बताते चले कि दस जून की देर शाम को शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास हिस्ट्रीशीटर गुलशन की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई थी। मामले में रामपुर चकिया निवासी राजेश यादव को नामजद किया गया था। शुक्रवार को आरोपित ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर के पी सिंह की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...