मऊ, जून 23 -- मऊ। कोतवाली पुलिस टीम ने रविवार को गुलशन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को गाजीपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। मामले का पर्दाफाश क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने शहर कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान किया। क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया गुलशन हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित आनंद थाना सरायलखंसी क्षेत्र के चांदमारी का निवासी है। आरोपित आनंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर दस जून को रेलवे स्टेशन के समीप हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव की सरेआम हत्या में शामिल था। पुलिस टीम ने आरोपित के पास से बाइक भी बरामद किया। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...