रांची, अप्रैल 23 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बीसा में पांच किमी की मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की गई। दौड़ गेतलसूद चौक से बीसा स्थित जीतराम चौक तक हुई। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। मिनी मैराथन के विजेता रांची के गुलशन डुंगडुंग रहे। इन्होंने 14.17 मिनट में अपनी दौड़ पूरी की। दूसरे स्थान पर रामगढ़ के छोटेलाल महतो और तीसरे स्थान पर चतरा के सतीश कुमार महतो रहे। दौड़ के टॉप 20 धावकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेता को 5,000 रुपये, उपविजेता को 3,100 रुपये और तीसरे स्थान के प्रतिभागी को 2100 रुपये नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन की तैयारी...