बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- खुर्जा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में कुश्ती दंगल आयोजित हुआ। जिसमें विशेष अतिथि में बॉलीवुड की फिल्मों में विलन का रोल निभाने वाले अभिनेता गुलशन ग्रोवर पहुंचे। जहां उन्होंने दंगल का शुभारंभ कर पहलवानों का हौसला बढ़ाया। दोपहर को पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने भी दंगल में पहुंचकर पहलवानों से मुलाकात की। फिरोजपुर रामगढ़ी निवासी राजेंद्र पहलवान ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी गांव में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात समेत अन्य प्रदेशों के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। दोपहर करीब एक बजे मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता व फिल्म निर्माता गुलशन ग्रोवर कार्यक्रम में पहुंचे। जिन्होंने पहलवानों को संबोधित कर कहा कि प्रतियोगिता कोई अंतिम युद्ध नहीं ह...