नई दिल्ली, जुलाई 8 -- यूपी के कानपुर में हाथ की हथेली पर गुलशन आई मिस यू लिखकर जान देने वाली छात्रा ने आत्महत्या से पहले युवक को 22 कॉल की थी। पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई तो यह सच सामने आया। पहले कुछ कॉल पर बात हुई उसके बाद ज्यादातर कॉल युवक ने नहीं उठाई। जिससे आहत होकर छात्रा ने जान दे दी। बहरहाल छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शादी के लिए धमकाने और आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गोविंदनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय इंटर की छात्रा ने शनिवार रात फांसी लगाकर जान दे दी थी। मां खाने के लिए बुलाने कमरे में पहुंची तो उसका शव दुपट्टे से लटका मिला था। परिजनों के मुताबिक हरिजन कालोनी में रहने वाला गुलशन एकतरफा प्यार में पड़कर उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। पांच जुलाई की शाम सात बजे छात्रा ...