गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- गुलरिहा , हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में सहज जन सेवा केंद्र पर पैसे निकालने जा रही एक महिला पर सोमवार को बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर राहगीर जुट गए। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला सोमवार दोपहर जंगल अयोध्या प्रसाद टोला स्थित हतवा तिराहे पर सहज जन सेवा केंद्र जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि हेलमेट लगाए एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया और पेट्रोल छिड़क दिया। जैसे ही आरोपितों ने माचिस से आग लगाने का प्रयास किया, महिला चिल्लाते हुए घर की ओर भागी। इसी बीच आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिससे घबराकर आरोपित फरार हो गए। पीड़िता ने अपने भतीजे को फोन कर मौके पर बुलाया और घर पहुंचकर डायल 112...