गोरखपुर, अगस्त 1 -- मेडिकल कालेज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर निगम ने गुलरिहा इलाके में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अपनी बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। सड़क किनारे की करीब 164 एयर जमीन, जिसकी संभावित बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस जमीन पर चार लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। निगम के पहले नोटिस जारी किए जाने के बावजूद जब कब्जाधारियों ने खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया, तो नगर निगम ने पुलिस बल की सहायता से कब्जा हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर निगम लगातार अपनी संपत्तियों पर से अवैध कब्जे हटाने का अभियान चला रहा है। अब तक करीब 130 एकड़ भूमि पर से कब्जा हटा कर नगर निगम ने अपना लैंड बैंक मजबूत किया है। इसी क्रम में गुरुवार को गुलरिया वार्ड ग्राम मुडला उर्फ मुंडेरा आरजी संख्या 194 में 53 एयर, आराजी नंबर 202 रकबा...