गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज और उसके आसपास से बाइक चोरी कर बेचने वाले शातिर गिरोह के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। शनिवार की रात पुलिस ने गिरोह के सरगना श्यामसुंदर चौहान को मेडिकल कॉलेज के सामने से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपी के खिलाफ गुलरिहा, चिलुआताल और पिपराइच थानों में गैंगस्टर एक्ट समेत कुल नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के सक्रिय सदस्य विकास चौहान की पुलिस तलाश कर रही है। गुलरिहा, चिलुआताल और पिपराइच क्षेत्रों में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। 13 अक्तूबर की रात गुलरिहा पुलिस झुंगिया चुंगी पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछता...