गोरखपुर, मई 28 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना परिसर में गर्मी ज्यादा पड़ने से सर्प का निकलना शुरू हो गया है। थाने परिसर में खड़ी गाड़ियों और थाने के पीछे झाड़ियों से सर्प निकलकर थाना परिसर में बने आवासों में घुस जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना परिसर में बने सरकारी आवास में दो महिला रहती है। बुधवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे के करीब एक महिला कांस्टेबल खाना खाने के बाद के किचन के बगल मे हाथ धोने गई तो एक बड़ा सा कोबरा जूता रखने वाले स्टैंड के पास बैंठ कर फुफकारने लगा। आवाज सुनकर महिला कांस्टेबल डर गई। लाइट जलाकर देखा तो एक बड़ा सर्प दिखाई दिया। कांस्टेबल ने आसपास आवास में रह रहे सहकर्मियों को बताया। थाना परिसर में काम कर रहे मजूदरों ने डंडे से सर्प को मार दिया। अभी दो दिन पूर्व थाने के हेड मोहर्रिर के कमरे में भी सांप ...