गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक प्रेमी युगल ने पहले एक मंदिर में शादी की, उसके बाद जहर खाया और हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। दोनों अचेत अवस्था में सड़क किनारे मिले, जिन्हें आनन-फानन में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। बताया जाता है कि शादी का वीडियो प्रेमी युगल ने बीती रात ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक, जंगल एकला नंबर दो स्थित एक स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा का उसी स्कूल में बस चलाने वाले ड्राइवर से प्रेम संबंध था। ड्राइवर गुलरिहा थाना क्षेत्र का रहने...