गोरखपुर, अगस्त 19 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र का एक 11 वर्षीय बालक शनिवार की सुबह अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला तो उसकी मां ने थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की लिखित तहरीर दी। गुलरिहा पुलिस केस दर्ज कर बालक की तलाश कर रही है। अशरफपुर निवासी सेवर देवी पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसका 11 वर्षीय बेटा संजय शनिवार की सुबह आठ बजे अचानक लापता हो गया। सुबह वह स्कूल का ड्रेस पहनकर घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। काफी ढूंढने के बाद भी बालक का अता-पता नहीं चला तो सोमवार को केस दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...