गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी तरीके से फिंगर प्रिंट का क्लोन व मार्कशीट तैयार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों से पूछताछ के बाद गुलरिहा में स्थित पैरामेडिकल कॉलेज जांच के दायरे में आ गया है। पता चला है कि कॉलेज के जरिए ही मार्कशीट बनाने का ठेका मिला था। वहीं जिन छात्रोँ के मार्कशीट तैयार किए गए हैं, उन्हें भी पुलिस पूछताछ के लिए बुलाएगी। इसके अलावा आधार कार्ड, आय व जाति प्रमाण पत्र बनवाने वालों के मकसद को भी पुलिस जानने के लिए लिस्ट तैयार कर ली है। फरार तीन आरोपितों के ठिकानों पर पुलिस गई थी, लेकिन वह फरार हो गए हैं। दरअसल, पुलिस ने इस पूरे मामले में शाहपुर के बिछिया निवासी श्याम बिहारी गुप्ता उर्फ गंगा राम और महराजगंज निचलौल निवासी इमरान खान को गिरफ्तार किया है। लेकिन, वह छोटे कारोबारी है, गुमटी चलाकर जीविकापार्जर करते ह...