लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- बलरामपुर फाउंडेशन के तहत गुलरिया चीनी मिल ने सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत शहर के महिला थाने को एक आरओ प्रणाली युक्त वाटर कूलर प्रदान किया है। इसका उद्देश्य थाने में आए फरियादियों के साथ पुलिसकर्मियो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। गुलरिया चीनी मिल के यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह की पत्नी बबिता सिंह ने इसका उद्घाटन फीता काटकर किया। यह वाटर कूलर 150 लीटर क्षमता का है। महिला थाने की एसओ ने मुख्य अथिति को अंगवस्त्र व बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान चीनी मिल के अभिनेष मिश्रा,महिला थाने का स्टाफ मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...