लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- बिजुआ,संवाददाता। स्थानीय गुलरिया चीनी मिल द्वारा वसंतकालीन गन्ना बोआई के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली कई गांवों में होकर गुजरी जहां किसानों को गन्ना बुवाई के लिए जागरूक किया। गुलरिया चीनी मिल के यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखा को रवाना किया। रैली में शामिल मिल कर्मचारी गांवों में जाकर किसानों को गन्ना की नई प्रजाति और अधिक उत्पादन के तरीके बताएं तथा उन्हें खेती के टिप्स देते हुए गहरी जुताई कर गन्ना बोने तरीका बताया। इस दौरान जीएम गन्ना अनिल कुमार,बृजेश सिंह,अतोष कुमार,अभिनेष मिश्रा,मौजूद रहे। मिल के जीएम केन(गन्ना) अनिल कुमार ने बताया जो किसान 25 मार्च के बाद 15023 गन्ना प्रजाति की बुवाई करेंगे। उसे चीनी मिल से अनुदान दिया जाएगा तथा इस प्रजाति के गन्ना बोन वाले हर किसान को 1 बैग बायोपोट...