लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- बिजुआ। बलरामपुर ग्रुप की ब्लॉक बिजुआ स्थित गुलरिया चीनी मिल ने 21 नवंबर 2025 तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान कर दिया है। मिल ने किसानों के खातों में 14 करोड़ 99 लाख 38 हजार रुपए भेजे हैं। यह भुगतान 18 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक खरीदे गए गन्ने के लिए किया गया है। गुलरिया चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मिल ने अब तक कुल 74 करोड़ 03 लाख 54 हजार रुपए का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपना गन्ना कम दामों पर कोल्हू या क्रशर पर न बेचें। सिंह ने किसानों को सलाह दी कि वे अपना गन्ना सीधे चीनी मिल में ही आपूर्ति करें। इससे उनका बेसिक कोटा मजबूत होगा और उन्हें उचित मूल्य मिल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...