लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- स्थानीय गुलरिया चीनी मिल ने क्षेत्र के किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए शीतकालीन गन्ने की बोआई शुरू करा दी है। बिजुआ के प्रगतिशील किसान चंद्र प्रकाश बाजपेई ने अपनी 2 हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की उन्नत किस्मों 14201 और 16202 की बुवाई की है। गुलरिया चीनी मिल के उप गन्ना प्रबंधक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि मिल प्रबंधन किसानों को नई और रोग-मुक्त गन्ना किस्मों की बुवाई के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि किसानों को अच्छी उपज और बेहतर फसल स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं।बायो पोटाश पर सब्सिडी मिल द्वारा किसानों को बायो पोटाश पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जो कि पोटाश की कमी को पूरा करने और गन्ने की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण जैविक खाद ह...