लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- बिजुआ। बलरामपुर चीनी मिल्स के यूनिट गुलरिया को गन्ना उत्पादन व साफ सफाई के लिये पूरे बलरामपुर फर्म में गुलरिया चीनी मिल को प्रथम स्थान मिला, जिससे मिल कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी और एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी मनाई। गुलरिया मिल की यूनिट ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 11 उत्कृष्टता पुरस्कार जीते। बलरामपुर समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी और कार्यक्रम निदेशक अवंतिका सरावगी ने यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह और उनकी टीम को सम्मानित किया। बलरामपुर चीनी मिल की स्थापना 1975 में हुई थी। 50 वर्षों में कंपनी ने एक से बढ़कर 10 चीनी मिलों तक का विस्तार किया है। इस वर्ष कंपनी अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है। यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिए अपनी टीम, क्षेत्रीय किसानों और सभी सहयोगियों का आभार...