लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- पड़रिया तुला। गुलरिया चीनी को चले अभी पांच दिन हुए है और पांच दिन में ही यातायात व्यवस्था पूरी तरह से धराशाही हो गई है। इधर चीनी मिल से लेकर पड़रिया तुला कस्बे और उधर बसतौली तक लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर लंबा जाम लग रहा है। मिल गेट पर गन्ने की ट्राली लगाने के चक्कर में किसान आपस में लड़ाई एवं मारपीट तक कर रहे हैं। ये सारी अवव्यस्थाएं देखने के बाद भी गुलरिया चीनी मिल के अधिकारी कर्मचारी मूक बाधिर बने हुए हैं। बुधवार को दोपहर चार बजे से गुलरिया चीनी मिल के सामने लखीमपुर भीरा राजमार्ग पूरी तरह से जाम हो गया है। राजमार्ग पर कई किलो मीटर लंबा जाम लग गया। जाम लगने से राजमार्ग पर निकलने वाले वाहनों की लंबी लाईने लग गई और घण्टों लोग जाम में फंसे रहे सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिजुआ पुलिस व पड़रिया तुला पुलिस के मुख्य आरक्षी रम...