कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से शुक्रवार को गुलमोहर 2.0 का आयोजन हुआ। ओपन माइक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने रचनात्मकता और अभिव्यक्ति का शानदार संगम प्रस्तुत किया। दीनदयाल सभागार में हुए आयोजन में छात्रों ने कविता, गीत, ग़ज़ल, कहानी और स्टैंड अप कॉमेडी में अपनी प्रतिभा दिखाई। गीतकार नीरू श्रीवास्तव ने कहाकि कविता और अभिव्यक्ति समाज की संवेदनाओं का दर्पण होती है। उन्होंने अपनी लोकप्रिय कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा ने और समन्वयक डॉ. ओम शंकर गुप्ता व डॉ. रश्मि गौतम ने किया। काव्यपाठ श्रेणी में नित्या कटियार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अदिति सचान द्वितीय और शिवेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर...