जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर। गुलमोहर हाई स्कूल के टाटा विंग ऑडिटोरियम में शुक्रवार को एएसआईएससी क्षेत्रीय (बिहार और झारखंड) ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इसमें बिहार-झारखंड क्षेत्र के छह ज़ोन से 15 प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता का उद्देश्य उन्हें सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर सोचने व रचनात्मक अभिव्यक्ति देने के लिए प्रेरित करना था। प्रतिभागियों ने पेंसिल, पेस्टल, वॉटरकलर और ऐक्रेलिक माध्यमों का इस्तेमाल कर अपनी सोच को रंगों में जीवंत रूप दिया। निर्णायक मंडल में देबजीत पॉल (कला शिक्षक, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल) और डी. तुलसी (विद्या भारती चिन्मय विद्यालय) शामिल थे। सब-जूनियर वर्ग में अंशुमान कुमार (डीनोबिली स्कूल, धनबाद) प्रथम, हर्षित (सेंट जोसेफ ...