जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर।गुलमोहर हाई स्कूल में क्लासरूम टू क्लाइमेट एक्शन क्रूसेडर्स राष्ट्रीय अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। यह अभियान वैष्णो देवी मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सम्पन्न हुआ, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर नॉर्थ के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस सामूहिक प्रयास में पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देते हुए 150 से अधिक पौधे रोपे एवं दान किए गए। इनमें नीम, अमरूद, आम, नींबू जैसे फलदार वृक्षों के साथ-साथ पीपल और करंज जैसे छायादार एवं औषधीय वृक्ष शामिल थे। कुछ पौधे मंदिर परिसर में रोपे गए, जबकि शेष स्थानीय नागरिकों को उनके घरों में लगाने हेतु भेंट किए गए। इस अभियान की अगुवाई रिचा कुमार द्वारा की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिन्हा ने कहा कि यह केवल पेड़ लगाने की पहल न...