जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- गुलमोहर हाई स्कूल ने आईआईटी खड़गपुर के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस इन एडवांस्ड मैनुफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का औद्योगिक भ्रमण किया। नेतृत्व प्रो सुरज्या के. पाल ने किया। 40 छात्र और 4 शिक्षक भाग लेने पहुंचे। भ्रमण ने छात्रों को रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई ) और औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (इंडस्ट्रियल आईओटी ) के क्षेत्र में हो रहे कुछ सबसे क्रांतिकारी अनुसंधानों और वास्तविक अनुप्रयोगों की झलक प्रदान की। प्राचार्या प्रीति सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के अवसर युवा छात्रों की आकांक्षाओं को आकार देने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं न नवाचार को प्रत्यक्ष रूप से देखना गहन रूप से प्रेरणादायक है और यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों के अनुरूप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...