जमशेदपुर, फरवरी 1 -- गुलमोहर हाईस्कूल के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को 12वीं (बैच 2024-25) के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन नाइट का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रणव कुमार (महाप्रबंधक-मानव संसाधन, टाटा मोटर्स) उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हाथों में दीपक लेकर शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था सम्मान समारोह, जिसमें विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष का प्रतिष्ठित प्रिंसिपल अवॉर्ड वैभव कर्ण को प्रदान किया गया, जिन्होंने विद्यालय के भीतर और बाहर विभिन्न गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा उन विद्यार्थियों को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए, जिन्होंने दयालुता, ईमानदारी और अनुशासन के गुणों क...