गाज़ियाबाद, नवम्बर 21 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम की एसवीपी गुलमोहर रेजीडेंसी में बच्चों के पार्क में खेलने को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए एओए ने फ्लैट मालिकों की सामान्य सभा बुलाई है। हालांकि सोसाइटी के फ्लैट मालिक नियमों के तहत जनरल बॉडी मीटिंग बुलाने की मांग कर रहे हैं। एसवीपी गुलमोहर रेजीडेंसी में चार सौ से ज्यादा फ्लैट हैं। सोसाइटी में बच्चों के खेलने के लिए एक ही मैदान है। मैदान से पास में एक मंदिर है, जिसके बाहर अक्सर सोसाइटी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक बैठते हैं। बच्चों के क्रिकेट और फुटबॉल खेलने के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी होती है। पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला को बॉल भी लग गई थी। जिसके बाद एओए की ओर से सोसाइटी के मैदान में बच्चों के हाई रिस्क गेम खेलने पर रोक लगा दी गई। फ्लैट मालिकों ने इसका विरोध किया।...