गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। मोहननगर स्थित गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने रविवार को एओए और बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। करीब 20-25 लोगों ने सेंट्रल पार्क में एकत्र होकर नारेबाजी की और सोसाइटी से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बिल्डर पर गंभीर लापरवाही और अवैध निर्माण कराने के आरोप भी लगाए। सोसाइटी में लंबे समय से चुनाव नहीं हुए है। इसके वजह से सोसाइटी के लोगों में नाराजगी है। सेंट्रल पार्क में रविवार को 20-25 लोगों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी कुलदीप राणा ने आरोप लगाया कि अभी तक कंप्लीशन सर्टिफिकेट और आक्यूपेंसी सर्टिफिकेट नहीं मिला है। बिना इन आवश्यक दस्तावेजों के वे सालों से सोसाइटी में रह रहे है। निवासी संदीप कौशिक ने बताया कि बिल्डर को कई बार प...