धनबाद, नवम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता गुलमोहर एकादश को 81 रन से पराजित कर जोगिंदर इलेवन ने सीसीडब्ल्यूओ मैदान में खेले गए डीसीसीसी प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश किया। गुलमोहर की टीम ने 16 ओवर में केवल 74 रन बनाए। रिधान चौरसिया ने 26 रन का योगदान किया। जोगिंदर इलेवन की ओर से दिव्यांशु ने चार, राजा ने दो तथा राजवीर सिंह डांग ने एक विकेट लिया। इससे पहले जोगिंदर इलेवन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाए। जितेंद्र यादव ने 68 तथा दिव्यांशु ने 30 रन का योगदान दिया। गुलमोहर की ओर से माधवचंद्र ठाकुर एवं रिधान चौरसिया ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के दिव्यांशु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। उसे यह पुरस्कार संजीव शर्मा ने प्रदान किया। इस मौके पर महादेव सिंह एवं मोहित राय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...