जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- गुलमोहर हाई स्कूल के छात्र अक्षत सरकार ने स्पार्क एक्स कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित नवाचार प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता आईआईटी मुंबई की ओर से आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत अक्षत ने एक स्टार्टअप पिच प्रस्तुत की, जिसे जी5 पर प्रसारित किए जाने के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि के चलते उन्हें आइडियाबैज़ के फाइनल राउंड में सीधे प्रवेश का अवसर भी मिला है। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिन्हा ने अक्षत की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि साबित करती है कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर कम उम्र के विद्यार्थी भी विज्ञान और तकनीक के राष्ट्रीय मिशनों में प्रभावी योगदान दे सकते है...