गाज़ियाबाद, जून 9 -- गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव में आरडब्ल्यूए का चुनाव एक महीने में होगा। यह आदेश एसडीएम सदर ने डिप्टी रजिस्ट्रार को दिए है। सोसाइटी में चुनाव के कार्यकाल को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी जांच करने के बाद उप जिलाधिकारी ने 27 मई को उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट 2010 के अनुसार चुनाव कार्यकाल को एक वर्ष वैध माना। डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल ने बताया कि आरडब्ल्यूए का कार्यकाल समाप्त हो चुका था। जल्द ही सक्षम अधिकारी को चुनाव कराने के लिए नामित किया जाएगा, जिसके बाद ही चुनाव की तारीख तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...